Search

धनबाद : महुदा कोल वाशरी प्रबंधन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना


Baghmara : महुदा कोल वाशरी के मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन की ओर वार्ता नहीं किये जाने के विरोध में कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के सदस्यों ने 24 मार्च गुरुवार की सुबह वाशरी के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री योगेन्द्र यादव ने कहा कि वाशरी प्रबंधन की नीति मजदूर विरोधी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित एवं उद्योगहित में प्रबंधन को मज़दूरों को साथ लेकर चलना चाहिए, तभी देश का विकास होगा. महुदा वाशरी प्रबंधन अगर मजदूरों की मांगों पर वार्ता नहीं करता है तो आंदोलन को और धारदार बनाया जाएगा. स्थानीय प्रबंधन के रवैये के खिलाफ उच्च प्रबंधन से वार्ता कर मजदूरों की समस्या का हल निकाला जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-theft-in-manihari-shop-at-mahuda-turn-of-baghmara/">धनबाद

: बाघमारा के महुदा मोड़ पर मनिहारी दुकान में चोरी [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp